24.5 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

spot_img

तीनों महाविद्यालयों के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस समारोह सपंन्न

तीनों महाविद्यालयों के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस समारोह सपंन्न
तिथि 10 जनवरी को जवाहर शिक्षण संस्था का वैद्यनाथ कॉलेज,परली वै. जि.बीड,नवगन
शिक्षण संस्था संचलित एव वाणिज्य महाविद्यालय परली. वै जि. बीड,कला व विज्ञान
महाविद्यालय चौसाला जि.बीड के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस समारोह का आयोजन इूम मिटिंग पर किया गया था। समारोह का प्रस्ताविक प्रो.डॉ अर्चना परदेशी
जी ने किया। प्रमुख वक्ता का परिचय डॉ. किरण डाके ने किया। जिसमें हिंदी का वैश्विक परिदृश्य विषय को लेकर प्रमुख् वक्ता के रूप में प्रो.डॉ. प्रकाश कोपार्डे (कें द्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद) से उपस्थित थे जिनोंने अपने मतंव्य में कहा हिंदी भाषा की व्यापकता बढ़ रही है। पुरे विश्व में हिंदी भाषा का महत्व दिन-प्रति दिन बढता दिखाई दे रहा है। हिंदी हमारी भाषा की समृध्दि और साहित्य का गौरव बढाती है, तथा यह भाषा की उन्नति और विकास के लिए हमारे प्रयासों को प्रोत्साहित करती है। समारोह में तीनों कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे जिसमें अध्यक्षिय स्थान
को प्रधानाचार्य डॉ. आर.डी. राठोड ने विभूषित करते हुए अध्यक्षिय समारोप किया। समारोह का संचलन डॉ.श्रीहरी गुट्टे ने किया। तथा डॉ. मुक्तिचंद काटकर ने समारोह
समापन किया। समारोह में तीनो कॉलेज के हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. वीरश्री आर्या, डॉ. अचना परदेशी, डॉ. अमर अलदे उपस्थित थे। साथ ही अन्य सहयोगी अध्यापक एवं
छात्रछात्राआं ने समारोह में सम्मेलित होकर समारोह की शोभा बढाई।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Related Articles

ताज्या बातम्या